Jharkhand

Jharkhand Live News: आज की 12 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Jharkhand Live News (12 अप्रैल 2024)

व्यवसायी व झामुमो नेता पर बम विस्फोट का हुआ खुलाशा

एसआईटी गठित कर लगातार छापेमारी की और 36 घंटे में केस सुलझा लिया
एसआईटी गठित कर लगातार छापेमारी की और 36 घंटे में केस सुलझा लिया

Saraikela:- व्यवसायी अजय प्रताप और झामुमो नेता बाबू दास पर बम विस्फोट किये गये। आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में जमशेदपुर का अपराधी कार्तिक मुंडा शामिल है। उसके निर्देश पर मोती बिशोई और मंतोष महतो ने तीन अन्य बदमाशों के साथ मिलकर बोतल बम से फायरिंग की। अधिक पढ़े…!

हाई कोर्ट ने किया भगवान भगत और सुनील यादव की जमानत को रद्द

हाई कोर्ट
हाई कोर्ट

Ranchi: झारखंड के हाई कोर्ट ने अवैध खनन मामले में आरोपी भगवान भगत और सुनील यादव को जमानत देने से किया इनकार। शुक्रवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अधिक पढ़े…!

सड़क दुर्घटना में 2 युवक की हुई बहुत दर्दनाक मौत

भीसन सड़क हादसे में 2 युवक की हुई मौत
भीसन सड़क हादसे में 2 युवक की हुई मौत

Simdega: झारखंड के सिमडेगा के हाटिंगहोड़े के पास बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये उसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमे मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुर निवासी पौलुस और उसका साथी सचिन हटिंगहोडे बाइक दुर्घटना में घायल हो गये। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। अधिक पढ़े…!

जाने IAS छवि रंजन को कब मिलेगी जेल से बेल

IAS छवि रंजन की सुनवाई 18 अप्रैल तक टली
IAS छवि रंजन की सुनवाई 18 अप्रैल तक टली

Ranchi: रांची के पूर्व उपायुक्त (IAS) की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट शुक्रवार को 12 अप्रैल को सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान ED ने साबुत दाखिल करने के लिए समय की मांग की हाई कोर्ट ने ED को साबुत दाखिल करने समय दे दिया है। मामले की सुनवाई की तारिक 18 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। अधिक पढ़े…!

झारखण्ड राज्य निर्वाचन के द्वारा श्वेता किन्नर को बनाया गया चुनाव आइकॉन

श्वेता किन्नर लोगो को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है
श्वेता किन्नर लोगो को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है

Dhanbad: लोकसभा चुनाव को लेकर चलाई गई बड़ी पहल जिसमे झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा धनबाद के लिए थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर को चुनाव आइकॉन बनाया है। श्वेता किन्नर चुनाव आइकॉन बनने के बाद अपनी जवाबदेही को बखूबी पूरा कर रही है। अधिक पढ़े…!

DC के आदेश अनुसार हथियार जमा नहीं करने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, होगी क़ानूनी करवाई

15 अप्रैल तक शस्त्र जमा नहीं करने वालों की हो सकती है लाइसेंस रद्द
15 अप्रैल तक शस्त्र जमा नहीं करने वालों की हो सकती है लाइसेंस रद्द

Saraikela:- सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिले के जवानों को आखिरी अल्टीमेटम दिया है। लाइसेंसधारक अपने हथियार 15 अप्रैल की शाम पांच बजे तक पुलिस थानों में जमा करा दें। इसके बाद जो हथियार जमा नहीं करेंगे उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। लोकसभा आम चुनाव 2024 को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए वे सभी शस्त्र लाइसेंस धारक। अधिक पढ़े…!

आज डोमचांच थाना में होने वाली है रामनवमी को लेकर बैठक

डोमचांच थाना
डोमचांच थाना

Koderma: झारखंड के कोडरमा अंतर्गत डोमचांच थाना में आज 3:30 बजे प्रभारी प्रेम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक रखी गई है। इस बैठक में आप सभी जनप्रतिनिधि और रामनवमी जुलूस लाइसेंसधारी और डेकोरेशन डीजे संचालक मालिक एवं थाना क्षेत्र के गण्यमाण्य समाजसेवी एवं बजरंग दल के सभी सदस्यगण इस बैठक में सादर आमंत्रित हैं। अधिक पढ़े…!

एक बकरे की वजह से पिता की अर्थी और बेटी की डोली निकली साथ में, जाने कैसे हुई ये घटना?

एक बकरे की वजह से पिता की अर्थी और बेटी की डोली निकली साथ में, जाने कैसे हुई ये घटना
एक बकरे की वजह से पिता की अर्थी और बेटी की डोली निकली साथ में, जाने कैसे हुई ये घटना

Dhanbad: जिले में एक विचित्र घटना घटित हुई है। एक पिता की अपनी बेटी की कन्या दान का सपना टूट गया । पिता की अर्थी और बेटी की पालकी का एक ही दिन निकली जिसे देखकर सबकी आँखे नम हो गई।घटना से परिवार और आसपास के लोग दुखी हैं। अधिक पढ़े…!

JMM से टिकट नहीं मिलेगा तो लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव- जयप्रकाश वर्मा

कुशवाहा समाज की बैठक
कुशवाहा समाज की बैठक

Koderma: कोडरमा के राजनितिक गलियारों में हुई हलचल मिली जानकारी के अनुसार प्रो जयप्रकाश वर्मा को JMM के तरफ से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कोडरमा का लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने का एलान किया है। जिसमे उन्होंने कहा की अगर JMM टिकट नहीं देना चाहती तो मैं इस पार्टी को छोड़ निर्दलीय चुनाव लडूंगा। अधिक पढ़े…!

सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के कारण परिजनो ने किया 10 घंटो तक सड़क को जाम

10 घंटो तक रहा सड़क जाम
10 घंटो तक रहा सड़क जाम

Ranchi: झारखंड के रांची में 08 अप्रैल को सिल्ली थाना क्षेत्र के मैसुडीह के पास एक अज्ञात वाहन ने रंजीत सिंह मुंडा को घायल कर दिया था। उन्हें फिर तुरंत रांची रिम्स में भर्ती कराया गया। जिसकी देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजन और स्थानीय लोग एकजुट हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर रांची सिल्ली बुंडू रोड को जाम कर दिया। अधिक पढ़े….!

पुलिस ने किया तस्करों के नाक में दम, छापेमारी कर जब्त किया 2 किलो अफीम

गिरफ्तार किया दो तस्कर महिला को
गिरफ्तार किया दो तस्कर महिला को

Ranchi: पुलिस ने अफीम की कला बाज़ारी करने वाले के नाक में किया दम रांची में एक साथ कई जगहों पर की गई छापेमारी, छापेमारी में ने एक तस्कर के अड्डे से 2 किलो को जब्त किया जिसकी कीमत लगभग 12 लाख बतया जा था है। जब्त किये गए अफीम सहित दो तस्कर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गिरफ्तार अपराधी में दोनों महिला है। अधिक पढ़े…!

जाने क्यों नहीं लड़ रहे जयराम महतो लोकसभा धनबाद का चुनाव, क्या है पूरा मामला

जाता ने लगाया जयराम महतो पर गंभीर आरोप
जाता ने लगाया जयराम महतो पर गंभीर आरोप

Dhanbad: मिली गुप्त सूत्रों की जानकारी से ये पता चल रहा है की जयराम महतो नहीं लड़ेंगे 2024 का धनबाद लोकसभा से चुनाव। जब इसी बात को लेकर जनता से बात की गई तब उन्होंने कहा की जयराम महतो धनबाद के 1932 के खतियान से उठा है और पुराने लोग तो सारे के सारे साइड पकड़ लिए। अधिक पढ़े…!

ठगो ने अपनी वेशभूषा को बदलकर लुटे डेढ़ लाख के जेवर

महिला के डेढ़ लाख के जेवर
महिला के डेढ़ लाख के जेवर

Bokaro: गोमिया थाना क्षेत्र से एक महिला को बेहोश कर ठग लगभग उससे डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर भाग गया। रीना देवी ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत की है। घटना के बारे में बताया गया है कि दो लोग सवांग वन बी पर पतंजलि योगपीठ के नाम पर ऑटो से पहुंचे। अधिक पढ़े…!

डोमचांच में आज बिजली की हो सकती है भारी कटौती, जाने क्या है वजह

डोमचांच सह उसके अगल बगल के क्षेत्रों में हो सकती है आज बिजली की भारी कटौती
डोमचांच सह उसके अगल बगल के क्षेत्रों में हो सकती है आज बिजली की भारी कटौती

Koderma: आज शुक्रवार के दिन कोडरमा जिले के डोमचांच क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती की जानकारी सामने आई है। बिजली विभाग का इस पर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं देखने को मिली है। आपको बता दे की डोमचांच क्षेत्र में आज सुबह 5 बजे से ही बिजली गुल है और अभी तक आई भी नहीं है। अधिक पढ़े…!

योगेंद्र प्रसाद जल यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे गोमिया के काठीटांड़

आज की 12 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे
जल यात्रा

Bokaro: दिन गुरुवार को अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद गोमिया के कोठीटांड़ पहुंचे। आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 1008 मारुतिनंदन महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के जल यात्रा कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। अधिक पढ़े…!

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button