टूरिज्म को दिया गया बढ़ावा, राज्य के डैम को खोला गया वाटर एडवेंचर के लिए
Jharkhand Breaking News: कुछ दिन के बाद झारखंड की राजधानी रांची के मुख्य डैम में शुरु किया जायेगा वाटर एडवेंचर का खेला। इस वाटर एडवेंचर को राजधानी की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया रहा हैं। इसे अभी कुछ ही स्थानों पर शुरू करने की अनुमति पर्यटक विभाग के तरह से मिली है।
यह वाटर एडवेंचर कुछ समय के बाद इन छ: स्थानों पर शुरू कर दिया जायेगा डैम चांडिल, गोतलासुध डैम, तिलैया डैम, तेनुघाट, मैथन और मसनजोर में वाटर एडवेंचर के लिए फिलहाल अनुमति दी गई हैं। बहुत जल्द इन छः जगहों पार आपको वाटर एडवेंचर के मजे मिलना शुरू हों जाएंगे।
इन जगहों पर वाटर एडवेंचर के साथ ही कई और खेल तथा मौज मस्ती के प्रक्रिया को जोड़ा गया हैं। जिसमें आप वहा जाकर इस कड़कती गर्मी में पानी का मजा ले सकेंगे।
Also read: इस कड़ी धूप में गर्मी बचने के लिए ट्रैफिक कर्मियों में बाटे जायेंगे AC वाला हेलमेट
Also read: 300 किलोमीटर की रेंज, Jimny जैसी लुक और मात्र 7 लाख के दाम लॉन्च होगी ये कार