Jamshedpur News: हाईकोर्ट के आदेश मिलने पर तोड़ मानगो स्थित वादी का घर
Jamshedpur: मानगो के गुनमय कॉलोनी वार्ड नंबर 8 निवासी श्यामसुंदर अग्रवाल के मामले में हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का दिया था आदेश। लेकिन मानगो नगर निगम और जोनल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा वादी के श्यामसुंदर अग्रवाल के घर का मात्र एक ही हिस्सा को तोड़ा गया।
श्यामसुंदर अग्रवाल का आरोप है कि अंचल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गलत मापी कर उनके घर का एक हिस्सा तोड़ दिया और उनके बेटे को धमकी दी कि अगर आगे शिकायत की तो घर में 5 फीट अंदर घुसकर बुलडोजर भी चला देंगे।
श्यामसुंदर अग्रवाल डीसी कार्यालय पहुंचे डीसी अनन्य मित्तल यहां एक मीटिंग में थे। यही कारण था कि श्यामसुंदर अग्रवाल करीब एक घंटे तक उनका इंतजार करते रहे। जब डीसी अनन्य मित्तल बैठक से बाहर चले गए तो श्यामसुंदर अग्रवाल ने डीसी को हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया। इसके बाद डीसी ने किसी अधिकारी से बात की बाद में मानगो नगर निगम के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल के घर से चले गये। उसके बाद श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि ये किसी अपराधी की साजिस है और उन्होंने उनके घर की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।
Also Read: छापेमारी कर पुलिस ने अवैध खनन से निकाले गए ब्लू स्टोन को किया जब्त
Also Read: नशे की हालत में एक युवक ने दूसरे युवक पर किया चाकू से हमला