Gumla
Gumla News: चोरों ने की अपनी हद पार छत तोड़कर की दुकान में चोरी
Gumla: सोमवार की सुबह हर दिन की तरह युवक अपनी जूते की दूकान खोलने आया था जिसका नाम स्टूडेंट बूट हाउस बताया जा रह है। युवक ने जब दूकान खोला तब वह हैरान रह गया की कोई उसकी छत कैसे उखाड़ सकता है। घटना की खबर पुलिस को दी गई पुलिस के जाँच के बाद पता चला की किसी अज्ञात चोर ने छत उखाड़ कर कैस सहित 40 हज़ार रूपए की चोरी हुई है।
पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला की दुकानदार हर दिन की तरह रात में अपनी दूकान को बंद कर अपने गांव चपका चला गया था।और दीसरे दिन सुबह दूकान में चोरी की घटना हो गई जिसमे 6 हज़ार नगद और 40 हजार रूपए के सामान की चोरी की घटना सामने आ गई। इस घटना में दुकानदार की 46000 की सम्पति का घटा हो गया।
Also read: आज की 02 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’