Koderma News
Koderma News: छापेमारी कर पुलिस ने अवैध खनन से निकाले गए ब्लू स्टोन को किया जब्त
Koderma: कोडरमा पुलिस को मिली अवैध ब्लूस्टोन के खनन के गुप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी कर हज़ारो किलो ब्लू स्टोन जब्त कर लिया है। पुलिस ने छापेमारी लोकाई के एक खदान में की जहा अवैध रूप से ब्लू स्टोन को जमा कर रह रही थी।
सुचना के आधार पर कोडरमा के अनुमंडल पुलिस प्राधिकारी जितवाहन खुराव के नेतृत्व में किया गया जिसमे एक हज़ार साठ किलो ब्लू स्टोन जब्त किया है जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपय बताई जा रही। ब्लू स्टोन के अवैध खनन मामले में खदान के खनन करवाने वाले चेतलाल साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Also read: लालू यादव ने दिया विपक्षी पार्टी को तोड़ने वाला बयान ‘जाने क्या है पूरा मामला?