Jamshedpur News: बिजली विभाग के SDO के साथ हाथा-पाई, मामला पहुंचा थाना
Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 8 में आज मानगो बिल्ली विभग के SDO सेहनवाज अंसारी के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। दरअसल जोवहर नगर रोड नंबर आठ की एक मकान में मीटर से छेड़ छाड़ की सूचना बिजली विभाग को मिली थी।
जिसके बाद आज एसडीओ जांच करने के लिए जवाहर नगर रोड नंबर आठ पहुंचें।i इसी बिच घर के मालिक ने साबित नामक यूवक को बुला लिया जिसके बाद यूवक के आठ ही बात चीत के दौरान एसडीओ सेहनावाज अंसारी पर हमला कर दिया। तुरंत इसकी जानकारी मानगो थाना को दी गई। थाना प्रभारी को घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही स्विम वहा से फरार हो गया। फिलहाल एक युवक को थाना लेजाकर पूछताछ की जा रही हैं।मानगो थाना में इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर लिया गया है।
Also read: चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी शेष, दो लोगों ने लिया अपना नाम वापस
Also read: राहुल गांधी का आया एक बड़ा बयान, बोले?