Dhanbad

Dhanbad News: रामनवमी में शांति को भंग करने वाले उपद्रवियों का निपटारा करने के लिए पूरी तरह तैयार हुए पुलिस

Dhanbad: रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है और लोगों की सुरक्षा में तत्पर है. त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने और उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर कर नियंत्रित करने का यह मॉक ड्रिल सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में किया गया. सीसीआर व डीएसपी मुख्यालय वन उपस्थित थे।

मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

मॉक ड्रिल में भीड़ से निपटने के लिए वज्र वाहन समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे, साथ ही आंसू गैस भी तैनात की गई. पूरे मामले पर डीएसपी वन शंकर कामती ने कहा कि रामनवमी पर हिंसा पर काबू पाने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. शांति समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक की गयी है, जिसमें दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. त्योहार प्रेमपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जायेगा, जिसमें हिंसा या उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस इससे निपटने के लिए तैयार है।

Also read : आज की 15 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read : आज सुबह चैती छठ के लिए घाट पर जा रहे 3 कोई की हुई दर्दनाक मौत

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button