Ranchi
Ranchi News: आज सुबह चैती छठ के लिए घाट पर जा रहे 3 कोई की हुई दर्दनाक मौत
Ranchi: झारखंड के रांची के रातु में आज सुबह चैती छठ के घाट पर जाने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रहे तीन कोई की ऑटो बेकाबू होकर डिवाइडर और रोड के दूसरी तरफ बालू से लदे ट्रैक्टर से टकराने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगो की मोके पर ही मौत हो गई।
ये घटना झारखंड के रांची के रातु में हुआ है जहा एक ही परिवार के लोग सुबह सुबह चैती छठ में अर्घ्य देने के लिए घाट पर की और जा रहे थे तभी वे सब एक ऑटो में बैठ कर घाट की और जाने लगे फिर अचानक से ऑटो बेकाबू हो गया और डिवाइडर से जा टकराया जिसकी वजह से ऑटो में बैठे 3 लोगो की वही मोके पर ही मोत हो गयी।
Also Read: आज की 15 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: हैट्रिक छक्के से चौंधियाया हार्दिक पांड्या का दिमाग