Koderma News: आज डोमचांच के मतदान को लेकर ब्लॉक में हुई बैठक ‘जाने किन-किन बातों पर हुई चर्चा’
Koderma: झारखंड कोडरमा अंतर्गत डोमचांच के ब्लॉक में BDO की अध्यक्षता में आज मतदान जागरूकता और बहुत से चीज़ो को लेकर हुई थी बैठक जिसमे ब्लॉक के अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर तथा BLO कर्मी के साथ और बहुत से कोई मौजूद थे।
इस बैठक में आज सभी कोई को मतदान जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया और इसके साथ ही उन्होंने सभी कोई को अंचार संहिता के बारे में भी बताया और अगर कोई भी नेता किसी को अगर पैसे देके वोट देने बोले या फिर किसी को भी शराब या अन्य किसी चीज़ का लालच देके वोट देने के लिए बोले तो वो सब अंचार संहिता का उल्लंघन है। अगर कोई भी नेता ऐसा करता है तो आप उनकी शिकायत सी विजिल ऐप पर जा कर कर सकते है। जिसके बाद उनपर तुरंत करवाई की जाएगी।
Also Read: आज सुबह चैती छठ के लिए घाट पर जा रहे 3 कोई की हुई दर्दनाक मौत
Also Read: मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों से हुई चूक को लेकर कही गई बड़ी बात, जाने पूरी जानकारी