Dhanbad News: आईपीएल के मैच में हरा एक युवक अपनी जिंदगी भर की कमाई, अकड़ा जान हो जायेंगे हैरान
Dhanbad: मुगमा कंचनडीह बिजली सब स्टेशन में आइडिया इनफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के कर्मचारियों द्वारा 27 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद निरसा पुलिस ने मुगमा बिजली विभाग सब स्टेशन के एटीपी मशीन ऑपरेटर कुमारधुबी निवासी विशाल कुमार को हिरासत में लिया है।
एक निजी संस्था ने विशाल निरसा के मुगमा सब स्टेशन में एटीपी मशीन ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दी थी. जहां वह बिजली उपभोक्ताओं से पैसा वसूलता था. इस दौरान विशाल ने ग्राहकों के मार्च महीने के 27 लाख गबन कर दिया. एसडीओ ने अप्रैल में बैंक खाते की जांच की. विशाल से पूछताछ करने पर पता चला कि वह आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी में अपने सारे पैसे हार गया था।
यह सुनकर अधिकारी हैरान रह गए। आइडिया इनफिनिटी सॉल्यूशन ने निरसा थाने में शिकायत भेजी. विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी लगातार विशाल के घर आते रहते हैं और उसके परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ करते रहते हैं.
मुगमा सब स्टेशन एसडीओ महेश प्रसाद महतो ने बताया कि आइडिया इनफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के टीपी मशीन संचालक ने ग्राहकों का पैसा गबन कर लिया है. संस्था से बैंक रिपोर्ट की मांग की गयी है. इसके बाद पूरी रकम का पता लगाया जाएगा। संस्था को पैसे लौटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था. अन्यथा बिजली विभाग संस्था के खिलाफ मामला दर्ज कराएगा।
Also read : मतदान करने के लिए लोहरदगा के लोग हुए उत्साहित, लगी लम्बी कतारे
Also read : Election News: आज होगा झारखंड में चार सीटों पर वोटिंग