Latehar News: रेलवे पर काम कर रहे कर्मचारी की ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत

Suraj Kumar
2 Min Read
ट्रेन से कटकर एक कर्मचारी की हुई मौत

Latehar: रेलवे कर्मचारी जो बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर CNW में टेक्नीशियन का काम करते थे उनका ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गया। यह दुर्घटना सुबह के लगभग 6 बजके 30 मिनट पर हुआ मरने वाले कर्मचारी की उम्र लगभग 35 थी। मरने वाले कर्मचारी का घर डालमिया नगर में है। वह काम पर सुबह के 6 बजे आते थे और उनको 2 बजे तक वह पर काम करना होता था।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin
दुर्घटना स्थल
दुर्घटना स्थल

हर दिन की तरह वह अपना काम कर रहे थे लेकिन रविवार को उनकी 6 बजकर 30 मिनट पर कड़ी वैगन के अंदर रेल आ रही थी जिसमे उनकी काटने से मौत हो गई। यह दुर्घटना ROH के के पास पटरी नंबर 9 पर यह हादसा हुआ। जानकारी मिलने पर अधिकारी वह पहुंचे और हुए हादसे पर अपना आभार वयक्त किया। बड़े अधिकारियों से बात कर मरने वाले के परिवार वालो को सभी तरह की मदद करने का अनुरोध किया है।

रेल GRP रविवार को तीन घंटे लेट से स्टेशन पर पहुंची थी

RPF के उच्च अधिकारी सचिन कुमार हादसे वाले जगह पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी को JRP को भेजी। JRP के अधिकारी भी घटना के स्थान पर लगभग 3 घंटे लेट से आये। इसके बाद बॉडीऔर पोस्टमार्टम कर के सव को को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

और पोस्टमार्टम कर के शव को उनके परिवार को सौप दिया गया। शव को सौपने के समय वहा पर MI बरकाकाना यूके दास, CWS जुगनू दास, स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, SSI सरोज सिंह, जेई अंकित कुमार, RPF के सचिन कुमार, शैलेश कुमार, राम जी सिंह, मिथिलेश राम और राहुल कुमार वहा पर मौजूद थे।

Also read: जाने किस कारण से BJP ने अभी तक अपने 3 उम्मीदवारों के नाम की नहीं किया अयलान

Categories

Share This Article
Follow:
"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *