Chatra News: जाने किस कारण से BJP ने अभी तक अपने 3 उम्मीदवारों के नाम की नहीं किया अयलान

Suraj Kumar
3 Min Read
जाने BJP की बची 3 सीटों पर किनका लिखा है नाम

Chatra: NDA की गठबंधन वाली सरकार में जेडीयू, बीजेपी हुए आजसू है। इसलिए लोगो की यह चर्चा बन रही है की तीन में से एक सीट पर जेडीयू के खाते में जा सकती है। और वह सीट गिरिडीह की हो सकती है जो जेडीयू के खाते में जा सकती है। इसलिए जेडीयू के खाते में जा सकती है क्योंकि वर्ष 2019 में यहाँ जिले में जेडीयू की सरकार बनी थी।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

प्रवक्ता सागर कुमार ने बोलै की कुल 3 साइट बची है जिनमे 1 सीट पर जेडीयूअपना हक़ मना रही है। एक और बात बोली जिसमे उसने बिहार NDA गठबंधन को निभाते हुए हुए सभी सीटों को आपस में बता गया है। उसी तरह से झारखण्ड में भी सभी सीटों पर समान अधिकार के साथ लड़ेंगे। प्रवक्ता सागर कुमार ने एक बात और बोली जिसमे उन्होंने शहर स्तर पर नेता जो है उन्हें यह नोटिस मिला है की वह धनबाद, चतरा में किन्ही एक सीट पर लड़े और विजय हो।

चतरा धनबाद और गिरिडीह
चतरा धनबाद और गिरिडीह

जनता के सवाल के चलते सागर कुमार ने जानकारी दी की गठबंधन में सीटों को जनधार को नहीं बल्कि विचार को देख कर बाटते है। सागर कुमार ने गिरिडीह को उदहारण लेते हुए बोला की 2019 में जिस प्रकार विचारधारा को देख कर बटवारा किया गया था जिसमे BJP के नेता उम्मीदवार थे।

लेकिन गठबंधन को मद्दे नज़र रखते हुए BJP ने अपने जित रहे उम्मीदवार को बैठाकर आजसू के उम्मीदवार को सीट को सौपा था। और जीत भी दिलाई थी। जबकि देखा जाये तो वो सीट पर BJP के उम्मीदवार पहले सेजीतते हुए नार आ रहे थे। लेकिन फिर भी उन्होंने हमारे उम्मीदवार को खड़ा कर उसे जिताया था।

Also read: चुनाव को लेकर एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उसी प्रकार BJP, JDU के साथ गढ़बंधन में रहेगी तो BJP को सीटों पर लड़ने का मौका मिलेगा। सागर कुमार ने बोला की JDU अपनी मेहनत और काम कर के जनता के बिच प्रशिद्ध और मजबूत हो रही है। और अगर गठबंधन सही से निभाया जायेगा तो आने वाले समय में JDU और भी मजबूत होगा और ाचे से जनता की सेवा कर सकेगा।

Also read: JPSC का परीक्षा का किया गया आयोजन 120 से अधिक सेंटरों पर ली जाएगी परीक्षा

Categories

Share This Article
Follow:
"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *