Latehar
Latehar News: मानसी प्रकाश ने रांची शहर को दूसरे स्थान पर रखा
Latehar:- शहर के करकट मुहल्ला निवासी प्रेम जयसवाल की बेटी मानसी प्रकाश आईसीएससी की 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.5 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल की टॉपर और रांची सिटी की सेकेंड टॉपर बनी है।
मानसी रांची के सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल प्रबंधन ने मानसी को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। मानसी के छोटे भाई श्रेयांस राज ने आईसीएसई मैट्रिक परीक्षा में 96 फीसदी अंक हासिल किये हैं। वह रांची के सेंट फ्रांसिस स्कूल में भी पढ़ते हैं। प्रेम जयसवाल ने बताया कि उनके दोनों बच्चों की प्राथमिक शिक्षा लातेहार में हुई है। इस बहुमूल्य एवं सराहनीय सफलता के लिए उन्हें बधाई दी गयी है।
Also Read: Google Pixel 8a में कंपनी दे रही है तगड़े प्रोसेसर के साथ AI की बहुत सी सुविधाएं