Jharkhand Live News: आज की 16 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Jharkhand Live News (16 अप्रैल 2024)
शिवसागर पुल के पास हुआ एक सड़क हादसा, हादसे से एक युवक गंभीर रुप से हुआ घायल
Koderma: 16 अप्रैल की रात लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर डोमचांच के शिवसागर पुल सड़क हादसा हुआ हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो चूका है। मिली जानकारी अनुसार युवक अपने किसी रिस्तेदार के घर नावाडीह आया हुआ थाऔर उनसे अपने घर की ओर लौट रहा अंधेरी रात में युवक को रास्ता साफ़ नहीं दिखा। अधिक पढ़े…!
पुलिस ने किया जंगल से पेड़ काटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार
Giridih: झारखंड के गिरिडीह अंतर्गत सरिया प्रखंड के चिचाकी पंचायत के अंधारकोला वन क्षेत्र से वन विभाग ने 25 पीस पुराना पेड़ का पौधा पकड़ा है। इसे वन रेंज कार्यालय परिसर में भेज दिया गया है। वनपाल अंशू पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंदरकोला के संरक्षित वन क्षेत्र से एक व्यक्ति पेड़ काट रहा है। अधिक पढ़े…!
लड़की से नंबर मांगने पर भाई ने किया विरोध, तो दूसरे युवक ने चाकू मरकर किया घायल
Giridih: झारखंड के गिरिडीह के धनवार में एक समुदाय के युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दूसरे समुदाय के एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना से जुड़ा है धनवार का गोरहंद गांव। देर रात हुई घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी नंदू पॉल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिक पढ़े…!
बहुत जल्द jio लॉन्च करेगा अपना 6G मॉडल, जाने कब तक आने की है सम्भवना
Jio 6G: भारत के झारखंड सहित कई राज्यों में जियो ग्राहक अहले सुबह से है नेटवर्क नहीं रहने परेशान अगर आपके यहाँ भी आ रही है नेटवर्क की समस्या तो घबराएं नहीं क्योंकि ऊपर से है नेटवर्क की प्रॉब्लम कुछ हीं समय मे सुधार कर लिया जाएगा। इस तरह की समस्या अभी लगभग हर समय देखने को मिल रही है। अधिक पढ़े…!
रामनवमी के जुलूस को देखते हुए किया गया ट्रैफिक रूटों में बदलाव, जाने किन मार्गो को किया गया बंद और चालू
Bokaro: रामनवमी पर शहर में जुलूस निकालने की परंपरा को देखते हुए चास व बोकारो में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक यातायात में बदलाव रहेगा, कई मार्गों पर ड्राइविंग प्रतिबंध रहेगा। इस बारात में कई लोग आते हैं इसलिए रामनवमी उत्सव के दौरान दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक यातायात व्यवस्थित बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अधिक पढ़े…!
‘मौत से अनजान’ सरहुल मिलन समारोह से लौटने के दौरान पलटी ट्रेक्टर, 3 की हुई मौत
\Ranchi:- रविवार को सरहुल मिलन समारोह से लौटने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से सोमवार की सुबह रिम्स में दो और लोगों की मौत हो गयी। इससे घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। ध्यान रहे कि घटना के तुरंत बाद रिम्स पहुंचते ही नाबालिग रेशमी कुमारी (12) और सुबह में प्रभु मुंडा (45) और नाबालिग विवेक (14) की मौत हो गयी। अधिक पढ़े…!
जिला के SP ने किया अचानक से चेक पोस्ट का निरक्षण
Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में देर रात सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने अंतरजिला चेक प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरायकेला जिले की सीमा पर बने चेक प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया है। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने वहां का रजिस्टर को भी देखा। अधिक पढ़े…!
पुलिस को बाइक की डिक्की से मिले अवैध पैसे, अकड़े जान के हो जाएंगे हैरान
Giridih: झारखंड के गिरिडीह में चुनाव के दौरान सरिया पुलिस ने बीती रात एक बाइक की डिक्की से करीब 10 लाख रुपये किये बरामद। एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि एसटी टीम के नियमित जांच अभियान के दौरान सरिया थाना क्षेत्र से ही 9 लाख 95 हजार 5 सौ रुपये चेकिंग के दौरान जब्त किये गये। अधिक पढ़े…!
महावीरी झंडों से भर गया शहर, पूरी तरह से हो गई है झाकियों की तैयारी
Hazaribagh:- अंतरराष्ट्रीय रामनवमी हज़ारीबाग़ का नाम नहीं है। लाखों रामभक्त यहां 36 घंटे से अधिक समय तक सड़क पर रहकर श्रीराम और वीर बजरंगबली हनुमान के जयकारे लगाते हैं। अब इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। महाबीरी झंडा पूरे शहर में फैला हुआ है। अधिक पढ़े…!
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन के सहयोगी के जमीन घोटाला मामले में 18 को होगी सुनवाई
Ranchi: जमीन घोटाला मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सहयोगी आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर 18 अप्रैल को सुनवाई होगी।विनोद सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। अधिक पढ़े…!
सरयू राय ने किया ढुल्लू महतो की संपत्ति पर की अपमानजनक टिप्पणी, सुनकर हो जायेंगे हैरान
Politics: झारखंड के जमशेदपुर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे सरयू राय ने बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर तंज कसने की शुरुआत कर दी है। सरयू राय ने उन नेताओं पर तंज कस्ते हुए कहां की हमें नसीहत देने वाले नेता पहले अपना हाल देख ले। सरयू राय ने कहां है की उन्हें इन विवरणों जो वह कहां रहे है उसे पहले अपने सूत्रों से जानकारी करवा लेनी चाहिए। अधिक पढ़े…!
एक बार फिर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब को जब्त
Bokaro: झारखंड के बोकारो अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। उपायुक्त महोदया बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद बल के सहयोग से दामोदर नदी किनारे, पिछरी ग्राम अन्तर्गत धतकीडीह टोला में पेटरवार थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। अधिक पढ़े…!
जाने बीजेपी की राजनीति पर क्या बोला एक JMM सपोर्टर
Politics: लोकसभा के चुनाव को लेकर जब हम झारखंड की जनता से पक्ष और विपक्ष के बारे में बात कर रहे थे। तब उसी बिच एक JMM का सपोर्टर ने बीजेपी पर तंज कारस्ते हुए कई प्रकार के आरोप ;लगये जिसमे उनसे विपक्ष की सभी पार्टियों को लोकतंत्र का रक्षक बतया और दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं को लोकतंत्र का भक्षक ठहरा दिया उस युवक ने। अधिक पढ़े…!
अब बोकारो के सेक्टर 05 में भी गूंजेगा हनुमान चालीसा का पाठ
Bokaro: स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के सानिध्य में चिन्मय मिशन-बोकारो में गूंजेगा हनुमान चालीसा। 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच चिन्मय मिशन-सेक्टर 05 डी के प्रांगण में होगा पूजा और पाठ का आयोजन। जनवृत 5 स्थित चिन्मय मिशन बोकारो की ओर से हर साल हो रहा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन। अधिक पढ़े…!