Koderma News
Koderma News: शिवसागर पुल के पास हुआ एक सड़क हादसा, हादसे से एक युवक गंभीर रुप से हुआ घायल
Koderma: 16 अप्रैल की रात लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर डोमचांच के शिवसागर पुल सड़क हादसा हुआ, हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने किसी रिस्तेदार के घर नावाडीह आया हुआ था और उनसे बताया की अपने घर की ओर लौट रहा था। अंधेरी रात में युवक को रास्ता साफ़ नहीं दिखा और शिवसागर के पुल के ऊपर से अपनी बाइक स्प्लेंडर को कूदा दिया। जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, खैर है की इतनी रात में भी उस जगह पर कई लोग मौजूद थे जिसने एम्बुलेंस को फ़ोन कर बुलाया और युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया गया है।
Also read: आज की 16 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाले भाजपा नेता ने एक नाबालिक के साथ किया घिनोना काम