Bokaro News: रामनवमी के जुलूस को देखते हुए किया गया ट्रैफिक रूटों में बदलाव, जाने किन मार्गो को किया गया बंद और चालू
Bokaro: रामनवमी पर शहर में जुलूस निकालने की परंपरा को देखते हुए चास व बोकारो में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक यातायात में बदलाव रहेगा, कई मार्गों पर ड्राइविंग प्रतिबंध रहेगा।
इस बारात में कई लोग आते हैं इसलिए रामनवमी उत्सव के दौरान दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक यातायात व्यवस्थित बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही हर थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में निर्धारित समय और स्थान पर वाहनों को रोकने का आदेश दिया गया है.
इन मार्गो पर होगा वाहन का परिचालन बंद
एनएच 23 पर बालीडीह से उकरीद मोड़ की ओर तीन या चार पहिया वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. एनएच 23 पर उकरीद मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाले सभी चार पहिया या तीन पहिया वाहनों को स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक परिचालन की अनुमति होगी।
नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सेक्टर-12 मोड़ से पुलिस लाइन होकर गुजरना होगा. हाईवे से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले एवं चास की ओर से आने वाले सभी वाहनों का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से बायां पुलिस लाइन होते हुए होगा. सेक्टर-11 से एयरपोर्ट की ओर आने वाले सभी वाहन पत्थरकट्टा चौक से दाहिनी ओर गांधी चौक से होकर गुजरेंगे। जुलूस के दौरान राजेंद्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर वाहन चलाना प्रतिबंधित रहेगा।
रामनवमी को लेकर बाजार में लग सकता है जाम
इन मार्गों पर भारी वाहन एनएच 32 पर पिंड्राजोरा चेक पोस्ट और आईटीआई मोड़ की ओर आते हैं। धनबाद से जोधाडीह मोड़ की ओर एनएच 32 पर तेलमच्चो टोल के पास भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा। चंदनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साइड के पास रोक दिया जायेगा ।
भारी इलेक्ट्रोस्टील वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोक दिया जायेगा. रेलवे पुल के पास भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा और माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
Also read : आज की 16 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन के सहयोगी के जमीन घोटाला मामले में 18 को होगी सुनवाई