Jharkhand

Jharkhand Live News: आज की 06 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Jharkhand Live News (06 अप्रैल 2024)

कल्पना सोरेन के द्वारा 21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान महारैली के लिए दिए गए कई दिशा निर्देश

झारखंड मुक्ति मोर्चा की 45वीं स्थापना दिवस
Jharkhand Live News: आज की 06 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’ 16

Ranchi: लोकसभा चुनाव को लेकर की जार रही है कई तैयारियां ,झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन के जेल में जाने के बाद JMM का सारा काम कल्पना सोरेन सँभालते हुए नजर आ रही है। वह आज पहली बार JMM प्रदेश कार्यालय पहुंची 9 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया और आने वाले 21 तारिक के दिन रणनीति को लेकर उन्होंने बहुत कुछ कहा। अधिक पढ़े…!

दो पक्षों के बीच हुई बहस में की गई अंधा धुंद फायरिंग

दूसरे पक्ष पर तीन गोलियां चलाने का भी आरोप लगाया है
दूसरे पक्ष पर तीन गोलियां चलाने का भी आरोप लगाया है

Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही सिंदरी रोड पर शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट गई.इस मारपीट के दौरान स्विफ्ट कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए। उस वक्त एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तीन गोलियां चलाने का भी आरोप लगाया है। अधिक पढ़े…!

हरला थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर हुई छापेमारी

_अवैध शराब निर्माण स्थलों पर की छापेमारी
_अवैध शराब निर्माण स्थलों पर की छापेमारी

Bokaro: झारखंड के बोकारो के वास्तेजी ग्राम के हरला थाना अंतर्गत पुलिस और उत्पाद आयोग ने की अवैध रूप से बन रहे शराब की छापेमारी। हमे मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण उत्पाद के पर्यवेक्षण और जिला उत्पाद साथ मिलकर दामोदर नदी के किनारे बन रहे अवैध शराब की की छापेमारी। अधिक पढ़े…!

थाना प्रभारी की कार्यशैली पर झामुमो का दिखा गुस्सा

थाना प्रभारी के कार्यशैली के खिलाफ झामुमो के तेवर गरम
थाना प्रभारी के कार्यशैली के खिलाफ झामुमो के तेवर गरम

Giridih:- झामुमो ने सरिया थाना प्रभारी की कार्यशैली की कड़ी आलोचना की है। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सरिया थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा कि पुलिस का काम आम जनता को भय से मुक्त कराना है। अधिक पढ़े…!

एक बेकाबू ट्रक के कारण 5 गाड़ियाँ सहित 24 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

एक बेकाबू ट्रक के कारण 5 गाड़ियों सहित 24 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
एक बेकाबू ट्रक के कारण 5 गाड़ियों सहित 24 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार बताते चले की पाइप से लदे एक ट्रक रोड पर किसी कारन वर्ष बेकाबू हो गया। जिसके वजह से ट्रक ने पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। अधिक पढ़े…!

लोग को पता तक नहीं क्यों आए है रैली में फिर भी बैठे है कड़कती धुप में

लोग को पता तक नहीं क्यों आए है रैली में फिर भी बैठे है धुप में
लोग को पता तक नहीं क्यों आए है रैली में फिर भी बैठे है धुप में

Ranchi: झारखंड के हजारीबाग में कल झारखंड मुक्ति मोर्चा ( JMM ) की 45वीं स्थापना दिवस पर बड़ा रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ और बहुत से JMM के नेता भी आए थे। JMM की इस रैली में झारखंड के हर कोने-कोने से बहुत से लोग पहुंचे थे और वो सब पूरी कड़कती धुप में भी वहा रूके हुवे थे। अधिक पढ़े…!

झारखण्ड में गठबंधन सरकार ने लोकसभा सीटों पर उतारे अपने 14 उम्मीदवार

उम्मीदवार चुनाव जीतने का दावा करते हैं
उम्मीदवार चुनाव जीतने का दावा करते हैं

Ranchi: लोकसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर रही हैं। साथ ही एनडीए (बीजेपी और आजसू) गठबंधन ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय गठबंधन में शामिल झामुमो, राजद, माले और कांग्रेस ने छह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अधिक पढ़े…!

चुनाव को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22 लाख रुपये किये बरामद

_देर रात वाहन चेकिंग में कार में मिले 22.30 लाख रुपये
_देर रात वाहन चेकिंग में कार में मिले 22.30 लाख रुपये

Saraikela:- चुनाव के मद्देनजर आदित्यपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात टोल ब्रिज मोड़ पर एक कार से 22.30 लाख रुपये जब्त किये। एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है कि पैसा किसके पास है और खान कहां से ला रहा है। अधिक पढ़े…!

प्रेमी शादी के नाम पर प्रेमिका को दे रहा था धोका, प्रेमिका ने की थाने में शिकायत

पुलिस ने करवाई दोनों की शादी
पुलिस ने करवाई दोनों की शादी

Gumla: गुमला जिले के सिसई थाने में शुक्रवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच प्रेमी युगल की शादी कराई गई। सिसई नगर जामटोली में रहने वाले तेजवा ओरांव की बेटी प्रियंका कुमारी और पिलखी में रहने वाले बिरसु उराँव के बेटे सुरेश उराँव के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अधीक पढ़े…!

ट्रैन की चपेट में आने से लड़की की हालत हुई गंभीर, कर रही थी रेलवे ट्रैक को पार

ट्रैन की चपेट में आने से लड़की की हालत हुई गंभीर
ट्रैन की चपेट में आने से लड़की की हालत हुई गंभीर

Palamu: पलामू रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की हुई गंभीर रूप से घायल। जिस कारण से उसके दोनों पैर कट गए। यह घटना सिगसिगी रेलवे स्टेशन के पास हुई। हमे मिली जानकारी के अनुसार करकट्टा गांव निवासी मनोज पाल की आठ वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी अपनी मां के साथ सिगसिगी गांव में एक यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। अधिक पढ़े…!

शुरू होने वाली है आश्रम और स्कूलों की प्रवेश परीक्षा, जाने कब से होगी परीक्षा

आश्रमों और अन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की है
आश्रमों और अन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की है

Seraikela:- कल्याण विभाग ने आश्रमों और अन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की है। यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आयोजित की गई है। प्रवेश परीक्षा रविवार 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। सरायकेला-खरसावां जिले में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जो कक्षा छह, सात और आठ में नामांकन के लिए होंगे। अधिक पढ़े…!

चोर हुए शातिर, घर में लोगों के होने के बावजूद किया चोरी

चोरो ने की लाखो की चोरी
चोरो ने की लाखो की चोरी

Bokaro: झारखंड की बोकारो पुलिस एक के बाद एक मामले सुलझाने में सफल हो रही है। उसी तरफ चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी, स्ट्रीट 29, क्वार्टर नंबर 1152 में रात में चोरी की घटना हुई। चोरी के समय गृहस्वामी व अन्य लोग सो रहे थे। अधिक पढ़े….!

जाने क्या है JMM पार्टी के राजनीतिक की रणनीति

कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन के साथ की बैठक

Ranchi: झारखंड की पार्टी JMM ने अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की मुख्य मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई है। जिसमे हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित जिले में JMM के विधयक दल और JMM सांसदों भी शामिल हुए लेकिन किसी कारन वाश लोबिन हेमराम और चमड़ा लेण्डा बैठक में शामिल नहीं हो पाए। अधिक पढ़े…!

मकान को लेकर हुए बहस में बेटे ने अपने पिता पर उठाया हाथ

Jharkhand Live News
मकान के विवाद में बेटे ने अपने पिता पर उठाया हाथ

Simdega: झारखंड के सिमडेगा के फुलवा टांगर में अबू का घर बनाने को लेकर पिता-पुत्र में हो रहा था विवाद। जिसमें बेटे ने पिता को किया घायल। हमे मिली जानकारी के अनुसार फुलवा टांगर निवासी सनद खेरवार और उसके बेटे प्रदीप के बीच अबुआ मकान निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। अधिक पढ़े…!

पुलिस को मिली सफलता जुर्म कर सालों से भागा आरोपी हुआ गिरफ्तार

अपराधी हुआ गिरफ्तार
Jharkhand Live News: आज की 06 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’ 17

Khunti: मिली जानकारी के अनुसार खूंटी के संजय लोहरा नामक युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात को रेड की जिसमे उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है की गिरफ्तार हुआ युवक के ऊपर 2018 से लेकर अभी तक आपराधिक मामले दर्ज किये गए है जिसमे रंगदारी, वसूली, चोरी, जैसे अपराध शामिल है। अधिक पढ़े…!

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button