Ranchi
Ranchi News: जाने क्या है JMM पार्टी के राजनीतिक की रणनीति
Ranchi: झारखंड की पार्टी JMM ने अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की मुख्य मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई है। जिसमे हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित जिले में JMM के विधयक दल और JMM सांसदों भी शामिल हुए लेकिन किसी कारन वाश लोबिन हेमराम और चमड़ा लेण्डा बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
JMM के बैठक में मुख्या मंत्री और विधायकों एव सांसदों के बिच लोकसभा चुनाव 2024 और गंडेय विधान सभा चुनाव पर खुल कर नेताओं के बिच चर्चा हुई। साथ ही प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को न्याय उलगुलान रैल्ली की सहमति बानी है। इस रैल्ली में इंडिया गठबंधन के कई बड़े चेहरे भी नज़र आ सकते है।
Also read: मकान को लेकर हुए बहस में बेटे ने अपने पिता पर उठाया हाथ