Bokaro News: चोर हुए शातिर, घर में लोगों के होने के बावजूद किया चोरी
Bokaro: झारखंड की बोकारो पुलिस एक के बाद एक मामले सुलझाने में सफल हो रही है। उसी तरफ चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी, स्ट्रीट 29, क्वार्टर नंबर 1152 में रात में चोरी की घटना हुई। चोरी के समय गृहस्वामी व अन्य लोग सो रहे थे। उसी दौरान चोरो ने घर में घुस कर करीब 25 हजार रुपये की नकदी और ढाई रुपये के आभूषण की चोरी कर ली।
घर में हुई लाखो की चोरी
गृहस्वामी दिलीप चौहान ने बताया कि सेक्टर 4 में उनकी एक कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयरिंग की दुकान है। जब देर रात वो अपने घर में शो रहा था। तो सुबह के करीब साढ़े तीन या चार बजे उसकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब जल्दी से अपनी आँखें खोलीं तो उसने देखा की अलमारी और लॉकर खुला हुआ है और अलमारी में रखे हुए आभूषण और नकदी पैसे गायब थे। तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत छानबीन में लग गई।
Also Read: जाने क्या है JMM पार्टी के राजनीतिक की रणनीति
Also Read: मकान को लेकर हुए बहस में बेटे ने अपने पिता पर उठाया हाथ