Latehar News: जाने किस कारण से लातेहार की DC ने निकाला कैंडल मार्च की रैल्ली
![Latehar News: जाने किस कारण से लातेहार की DC ने निकाला कैंडल मार्च की रैल्ली 1 लोगों को मतदान करने के लिए निकाला गया मतदान जागरूकता कैंडल मार्च](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/लोगों-को-मतदान-करने-के-लिए-निकाला-गया-मतदान-जागरूकता-कैंडल-मार्च-1.webp)
Latehar: जिले में सभी निवासियों को लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए जागरुक करने के उपदेश से कल शाम को समाहरणालय परिसर के अंदर जागरुकता कैंडल मार्च के अभियान के तहत रैल्ली निकली गई।
कैंडल मार्च में लातेहार की DC गरिमा सिंह ने कैंडल जला कर अभियान की शुभ शुरुआत की कैंडल मार्च की रैल्ली लातेहार की DC के साथ समाहरणालय परिसर से कारगिल पार्क तक चला जिसमे लोगों को वोटिंग के लिए जागरुक किया गया। कैंडल मार्च रैल्ली के नेतृत्व प्रवीण कुमार गागराई,सुरजीत कुमार सिंह,नसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, SDPO कौशल कुमार,समाहर्ता रामा रविदास इन सभी ने मिलकर किया।
![Latehar News: जाने किस कारण से लातेहार की DC ने निकाला कैंडल मार्च की रैल्ली 2 कैंडल मार्च](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/कैंडल-मार्च--1024x576.webp)
कैंडल मार्च में गरिमा सिंह ने किया आई-भाई का लोकार्पण
गरिमा सिंह ने कैंडल मार्च में मौजूद लोगों को एक वोट की कीमत बताई और कहा आपके एक वोट देश को सुधर भी सकते है और काळा गड्डे में भेज सकते है। इसलिए आप अपना वोट किसी ईमानदार नेता को दे जो आपकी भलाई करे इस दौरान गरिमा सिंह ने लोगों को वोट को लेकर शपथ ग्रहण भी करवाया।
Also read: आज की 03 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
उपायुक्त करने पर पता चला की कैंडल मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगो को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करवाने के लिए आयोजित किया गया था। जिसमे नए युअवको और युवतियों को मतदान करने के लिए जागरुक करने था।
Also read: क्लच लाइफ स्टाइल कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों के कपड़े जल गये।