Latehar News: अफीम की तस्करी कर दूसरे शहर लेजा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Latehar: सड़क पर लगे चेकिंग के दौरान एक वाहन से पुलिस ने 16.5 टन अफीम को किया जब्त। अफीम को गाय के चारे के निचे दबाकर दूसरे शहर लेजाया जा रहा तभी पुलिस की चेकिंग में पकड़ा गया। गाड़ी का नंबर NH-75 है। शहर के SP को गुप्त सुचना मिली थी की लातेहार से दूसरे शहर भारी मात्रा में अफीम की तस्करी की जाएगी। तब पुलिस ने चेकिंग लगाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया।
मीडिया से बात करते हुए SDPO ने कहा की एक टीमबनाकर इस घटना को रोका गया है। इसकी जानकारी हमें बहुत पहले से ही थी। चेकिंग रोड NH-75 पर अचानक लगाया गया था।चेकिंग में एक 12 पहिये वाली ट्रक में ऊपर से गाय के खाने के लिए कुटी भरा था और चेकिंग के बाद उसके निचे में 16.5 टन अफीम छिपकर दूसरे शहर तस्करी किया जा रहा था। वजन करने पर अफीम कुल 16 टन 44 किलो था। इसकी कीमत काले बाजार में 35 लाख तक बतया जा है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
Also read: चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रो में किया जा रहा है निरक्षण कार्य