Simdega News: चुनाव से सम्बंधित दिए गए कई दिशा निर्देश
Simdega: चुनाव को लेकर चल रही सभी तैयारियां पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया है। इसे लेकर एक बैठक की गई। यह बैठक नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने की।
इसमें लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने मतदाता सूची में अंतिम नामांकन तिथि के पश्चात, वोटर स्लिप वितरण, मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन, पोस्टल बैलेट सुविधा उपलब्ध कराने, ई वी एम स्ट्रांग रूम का व्यवस्थापन,सी सी टी वी,ई वी एम तथा वी वी पेट का समुचित रख रखाव,जी पी एस ट्रैकिंग, मतदान केंद्रों की सुविधाएं, आदर्श आचार संहिता, व्यय मॉनिटरिंग, संलग्न पदाधिकारी,एम सी एम सी,प्रशिक्षण,परिवहन प्लान,
चुनाव तैयारी को लेकर चर्चा की गई
रुटचार्ट,कम्युनिकेशन प्लान,शैडो एरिया,वोटर हेल्पलाइन,मतदान दिवस की तैयारी,मतदान कर्मियों के प्रस्थान,ये सब को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने इनसभी कार्यो को समय रहते पूरा करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी संबंधित वरीय व नोडल पदाधिकारियों को तरह का आदेश दिया है।
Also read : ED ने एक और अधिकारी के घर मारा छापा ‘जाने क्या है पूरा मामला’
Also read : जाने किन नेताओं को मिला झारखंड कांग्रेस के तरफ से चुनाव का टिकट