Palamu News: पुलिस के द्वारा की गई अवैध शराब की सबसे बड़ी छापेमारी, जाने किस गांव का है यह मामला ?
Palamu: पलामू के हुसैनाबाद में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी की. एसपी रिश्मा रमेसन के निर्देश पर हुसैनाबाद थाने की दंगवार ओपी पुलिस और बिहार के नबीनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया. पुलिस ने महुआ सहित भट्ठी को नष्ट कर दिया.
सोन नदी के बीच डीला (टीला) पर जमीन में गड्ढा खोदकर ड्रम की जगह जावा महुआ बनाया जा रहा था. ऐसा इसलिए किया जा रहा था ताकि किसी को पता न चल सके. इन सबके बावजूद पुलिस ने जमीन के अंदर छिपाकर रखे गये जावा महुआ को खोज निकाला. कुल पच्चीस हजार किलो जावा महुआ था, दो हजार किलो सूखा महुआ, एक हजार किलो गुड़ और पंद्रह भट्ठियां नष्ट कर दी गईं।
पुलिस ने जमीन के अंदर छिपाकर रखे गये जावा महुआ को खोज निकाला
वहीं, 100 लीटर निर्मित अवैध महुआ शराब को सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया. छापेमारी टीम को देख अवैध शराब बनाने व बेचने वाले कारोबारी भागने में सफल रहे.हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पलामू एसपी रिश्मा रामेसन ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया है.
अवैध महुआ शराब को सोन नदी में प्रवाहित कर दिया गया
मालूम हो कि सोन नदी के किनारे स्थित डीला पर न तो झारखंड पुलिस जाती थी और न ही बिहार पुलिस, क्योंकि दोनों राज्य सीमा पर हैं. इसलिए डीला पार का इलाका शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित इलाका माना जाता है.पुलिस सभी सीमाओं पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाती है. पुलिस सोन नदी के नाव घाटों पर भी निगरानी रख रही है. उन्होंने कहा कि सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ दूसरे जिलों की सीमाओं पर भी नजर रखी जा रही है.
Also read : Online Money ट्रांसफर न हो पाने के कारण लोगो के काम हुए ठप, कब होगा चालू?
Also read : अभी तक नहीं मिल पाया है जरूरतमंदों को अबुआ आवास योजना का लाभ