West Singhbhum
West Singhbhum News: अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस का हमला छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
![West Singhbhum News: अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस का हमला छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार 1 अवैध शराब की बिक्री करते समय गिरफ्तार हुआ युवक](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/अवैध-शराब-की-बिक्री-करते-समय-गिरफ्तार-हुआ-युवक-.webp)
West Singhbhum: पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारों पर सिकंजा कस्ते हुए कई जगहों पर छापेमारी की है। छपे मारी के दौरान पुलिस ने जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई जगहों पर छपे मारी कर एक अवैध खुदरा शराब दूकान में छापा मार दूकान से कई प्रकार के लगभग 75 बोतले जब्त की है। और अवैध दूकान चलने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
![West Singhbhum News: अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस का हमला छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार 2 गिरफ्तार हुआ युवक](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/गिरफ्तार-हुआ-युवक--1024x576.webp)
थाना प्रभारी के घटा की जानकारी की साँझा करते हुए कहा की अभी लोकभा चुनाव को समीप देखते हुए हमने ये छापेमारी की अभियान को चलाया है। जिसमे हमारे इलाके के जितने भी अवैध शराब या किसी प्रकार का नशीली चीज की खरीद-बिक्री को देखते पर तुरंत उसपर करवाई की जाएगी।
Also read: अभी तक नहीं मिल पाया है जरूरतमंदों को अबुआ आवास योजना का लाभ