Simdega
Simdega News: घर में हुए विवाद के कारण युवक ने खाई कीटनाशक
![Simdega News: घर में हुए विवाद के कारण युवक ने खाई कीटनाशक 1 भाई से हुए विवाद के कारण युवक ने खाई कीटनाशक](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/भाई-से-हुए-विवाद-के-कारण-युवक-ने-खाई-कीटनाशक.webp)
Simdega: झारखंड के सिमडेगा में आज कल लोग छोटे-छोटे सी बात में जहरीला कीटनाशक खाकर मारने की कोशिश कर रहे है। आज ही एक सबसे ताजा मामला तमरा गांव का है। जहां एक युवक ने अपने भाई के साथ हुए विवाद के बाद जहरीला कीटनाशक खा लिया।
![Simdega News: घर में हुए विवाद के कारण युवक ने खाई कीटनाशक 2 युवक ने खाई कीटनाशक](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/युवक-ने-खाई-कीटनाशक-1024x576.webp)
हमे मिली जानकारी के अनुसार देर रात तमरा निवासी अमित ठाकुर का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने गुस्से में आकर जहरीला कीटनाशक खा लिया, जिस कारण से उसकी हालत बहुत बिगड़ गई। उसके बाद में रात एक बजे उसके परिजनो ने उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Also Read: पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, ग्रामीण इलाकों में नहीं आ रहा नल से जल
Also Read: Online Money ट्रांसफर न हो पाने के कारण लोगो के काम हुए ठप, कब होगा चालू?