Koderma News: कोडरमा पुलिस ने नवरात्रि को लेकर लोगों के लिए जारी किया गया अलर्ट
Koderma: कोडरमा पुलिस ने हिन्दुओं के महापर्व नवरात्रि को मद्दे नज़र रखते हुए एक आम जाता के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में पुलिस ने कोडरमा में आने वाले सभी लोगों को शांति पूर्ण तरीके से त्योहार को मानाने की अपील की है और अगर कोई हिंसा या बड़कऊ बयान या सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट करते पकड़ा जाता है तो उसपर कोडरमा पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी करवाई कारगी।
जाने पुलिस ने क्या अलर्ट जारी किया है।
अफवाहों पर ध्यान न दें। आवश्यक सूचना या किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तत्काल 100/112 डॉयल कर सूचित करें।
जुलूस मार्ग के सभी चौक-चौराहों पर स्टैटिक सशस्त्र बल, मोबाईल सशस्त्र बल एवं महिला बल प्रतिनियुक्त रहेगी। किसी भी आपात स्थिति में इनकी मदद ली जा सकती हैं।
जिला पुलिस के द्वारा निगरानी हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाए गए हैं। इसलिए ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े।
पी०सी०आर० वाहन । थाना मोबाईल/बाईक दस्ता सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेगी। आप भी इनको पूरा सहयोग दें।
अखाड़ा प्रबंधक अपने स्तर से अखाड़े में प्रतिनियुक्त भोलेन्टीयर्स को फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत करें।
अखाड़ा प्रबंधक जुलूस को निर्धारित मार्ग से ले जाना सुनिश्चित करेंगे। अखाड़ा प्रबंधक जुलूस की विडियोग्राफी निश्चित रूप से करायें।
अखाड़ा प्रबंधक जुलूस निकलने वाले मार्ग पर पड़ने वाले संबंधित थाना प्रभारी के सम्पर्क में रहे तथा जुलूस के मूवमेन्ट के सन्दर्भ में सूचना भी देते रहेंगे। अखाड़ा प्रबंधक के सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे की ऐसे प्रदर्शन न किये जाए जिससे आम जनता को क्षति पहुंचने की सम्भावना हो।
अखाड़ा प्रबंधक यह सुनिश्चित करें की जुलूस के दौरान आपत्तिजनक संगीत न बजाया जाए।
Also read: नवरात्रि के दिन पुलिस ने जारी किया अलर्ट, जाने क्या है मामला
Also read: शिवसागर पुल के पास हुआ एक सड़क हादसा, हादसे से एक युवक गंभीर रुप से हुआ घायल