Bokaro News: नवरात्रि के दिन पुलिस ने जारी किया अलर्ट, जाने क्या है मामला

Admin
2 Min Read
बोकारो के हर गली मोहल्ले में पुलिस की की गई तैनाती, जाने क्या मामला

Bokaro: बोकारो में पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है की नवरात्री के दिन किसी भी प्रकार के हिंसा को न बढ़ाये पुलिस बोकारो हर गली मोहल्ले में तैनात रहेगी और साइबर कैफ़े के जरिये यहाँ से कोई बड़कऊ बयान कोई नहीं करे उस पर भी नज़र राखी जाएगी।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

पुलिस के तरफ से जारी किया गया अलर्ट

आगामी रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं साथ ही सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने में बोकारो पुलिस का सहयोग करें।

जुलूस प्रदर्शन के दौरान घातक अस्त्रों का प्रयोग न करें साथ ही किसी धर्म को ठेस पहुँचाने वाला संगीत/नारेबाजी का प्रयोग न करें।

इस नवरात्रि में हर तरफ है पुलिस की नजर
इस नवरात्रि में हर तरफ है पुलिस की नजर

किसी भी प्रकार की तथ्यहीन, भामक गलत सूचना/फोटो/विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया (Facebook/ Twitter (X)/ WhatsApp/ Instagram/ YouTube etc.) पर पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर बनाये गये ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें।

बोकारो पुलिस द्वारा ऐसे तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना/फोटा/विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करनें वाले के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।

आप सभी से यह अनुरोध है कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना हमारे पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाईल न०-8986660333, 8987860654 पर दें अथवा 100/112 पर कॉल करें।

Also read: दुर्गा महाअष्टमी की पूजा में श्रद्धालुओं की दिखी भारी भीड़

Also read: जाने कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

Categories

Share This Article
By Admin
Follow:
हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *