Bokaro News: नवरात्रि के दिन पुलिस ने जारी किया अलर्ट, जाने क्या है मामला
Bokaro: बोकारो में पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है की नवरात्री के दिन किसी भी प्रकार के हिंसा को न बढ़ाये पुलिस बोकारो हर गली मोहल्ले में तैनात रहेगी और साइबर कैफ़े के जरिये यहाँ से कोई बड़कऊ बयान कोई नहीं करे उस पर भी नज़र राखी जाएगी।
पुलिस के तरफ से जारी किया गया अलर्ट
आगामी रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं साथ ही सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने में बोकारो पुलिस का सहयोग करें।
जुलूस प्रदर्शन के दौरान घातक अस्त्रों का प्रयोग न करें साथ ही किसी धर्म को ठेस पहुँचाने वाला संगीत/नारेबाजी का प्रयोग न करें।
किसी भी प्रकार की तथ्यहीन, भामक गलत सूचना/फोटो/विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया (Facebook/ Twitter (X)/ WhatsApp/ Instagram/ YouTube etc.) पर पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर बनाये गये ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होने दें।
बोकारो पुलिस द्वारा ऐसे तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना/फोटा/विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करनें वाले के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।
आप सभी से यह अनुरोध है कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना हमारे पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाईल न०-8986660333, 8987860654 पर दें अथवा 100/112 पर कॉल करें।
Also read: दुर्गा महाअष्टमी की पूजा में श्रद्धालुओं की दिखी भारी भीड़
Also read: जाने कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)