Bokaro

Bokaro News: दुर्गा महाअष्टमी की पूजा में श्रद्धालुओं की दिखी भारी भीड़

Bokaro: बेरमो कोयला क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में महाअष्टमी पूजन धूमधाम से किया गया। इस क्रम में मंदिरों में महिला, पुरुष, युवक व युवतियों की भीड़ जमी रही।

बेरमो क्षेत्र के पिछरी एवं तुपकाडीह में सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। भक्तों ने मां की पुष्पांजलि व महाआरती में भाग लिया। इस क्रम में मां के जयकारे के साथ ही ढोल नगाड़े बजते रहे। वही पिछरी पंचायत बस्ती स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वासंती नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी महाष्टमी की पूजा हुई। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महिला, पुरुष युवतियों ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।

बोकारो के चास में हुई दुर्गा महाअष्टमी की पूजा
बोकारो के चास में हुई दुर्गा महाअष्टमी की पूजा

ढोल ढाक की और माँ के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पूजा में यजमान मुकेश मिश्रा, पुजारी महादेव बनर्जी, रासबिहारी, नरेश पांडेय एवं मंदिर के पुजारी पवन पाठक ने पूजन कार्य संपन्न कराया। ढोल ढाक की और माँ के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पूजा में यजमान मुकेश मिश्रा, पुजारी महादेव बनर्जी, रासबिहारी, नरेश पांडेय एवं मंदिर के पुजारी पवन पाठक ने पूजन कार्य संपन्न कराया।

मान्यता के अनुसार महाअष्टमी को सच्चे मन एवं विधि विधान से मां महा गौरी की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं मंगलवार की संध्या में नवमी पूजा शुरू हुई। पूजा के बाद संधि बलि दी गई।

Also read: जाने कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

Also read: महावीरी झंडों से भर गया शहर, पूरी तरह से हो गई है झाकियों की तैयारी

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button