Jharkhand
Jharkhand News: झारखंड में कुछ दिनों तक बहुत से ट्रेनों का आना जाना रहेगा बंद
Jharkhand: आद्रा रेल मंडल के पियार्दोबा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण तीन दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पुरुलिया से कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनें 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच प्रभावित रहेंगी। यह आदेश आद्रा मंडल मुख्यालय ने जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस, पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस, 22329 हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस और 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस का समय बदल दिया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी बंद
- आद्रा-खड़गपुर-आद्रा मेमू ट्रेन संख्या 08686/08685 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रद्द है।
- ट्रेन संख्या 12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 25 और 27 अप्रैल को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08684/08683 आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू 27 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 22330/22329 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 27 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 13506/13505 आसनसोल-दीघा-आसनसोल एक्सप्रेस 28 अप्रैल को ही रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस केवल 28 घंटे चलती है।
Also Read: सड़क हादसे में हुई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत, बहन बाल-बाल बची
Also Read: पैसों की छिनातानी में चोट लगने से एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल