Koderma News: छात्र-छात्राओं के द्वारा लोगो को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
Koderma: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कोडरमा में जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग का आयोजन हुआ। शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज शामिल हुई। कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा वोट भागीदारी के संदेश पर वॉल पेंटिंग किया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा 2024 के चुनाव को लेकर लोगो को मतदान करने के लिए उन्हें जागरूक किया। आप लोगों के द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाये गये पेंटिंग बहुत ही प्रशंसनीय है। कोडरमा में क्षेत्र अंतर्गत 20 मई 2024 को चुनाव है। श्रीमती मेघा भारद्वाज ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करना बहुत ही जरुरी है। उन्होंने सभी करेंगे मतदान.. यही तो है सशक्त लोकतंत्र की पहचान का संदेश दिया।
यहां मौजूद सभी लोगो को शपथ दिलाया गया
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया गया। जिसमे कई लोगो ने सेल्फी लेकर your vote your right और मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। युवाओ ने जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान करने का पाठ पढ़ाया। उसके बाद फिर उपायुक्त मेघा भारद्वाज के द्वारा सभी युवाओ को उन्होंने नैतिक तदान करने का शपथ दिलाया गया।
सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
उन्होंने शपथ के दौरान लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे यह सभी ने शपथ लिया।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा समेत अन्य शामिल हुए।
Also read : पतरातू के बंजारी रोड में मिली एक लावारिश लाश
Also read : क्या सच में हेमंत सोरेन लड़ेंगे 2024 का चुनाव ?