लातेहार: चंदवा प्रखंड में आज रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को साफ-सफाई रखने और दूसरों को जागरूक करने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और छात्राओं को शपथ भी दी गई। साथ ही, सीसीएल सीएसआर विभाग ने शहर के चौक-चौराहों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निकट सफाई की गई। चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नीलीमा, डा. मनोज और कर्मचारियों ने अस्पताल का परिसर साफ किया। साथ ही पौधे भी रोपे।

कस्तूरबा विद्यालय में, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, जिप सदस्य प्रतिनिधि रोहित यादव, उप प्रमुख अश्विनी मिश्र, चंदवा पूर्वी मुखिया रंजीत उंराव, चंदवा पक्षिमी मुखिया संगीता लकड़ा, पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार, एई अरुण कुमार मेहता, वार्डेन सीता कुमारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रितेश कुमार, जल सहिया अंजू कुमारी,