Politics News: जाने झारखंड में कब और कौन कर रहा है अपना चुनावी नामांकन
Politics: आज से झारखंड में चुनावी नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इन चार सीटों पर आज से नामांकन सुरु होने जा रही है। नामांकन वाले जिलों में सिंघभूम, खूंटी,लोहरदगा और पलामू शामिल है।चलिए जानते है कौन से प्रत्याशी कब नामांकन करंगे। सिंघभूम लोकसभा 2024 की बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा 22 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करेंगी वही JMM से जोभा मांझी 23 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करेंगी।
खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा और कांग्रेस से कालीचरण मुंडा दोनों ही अपना नामांकन 23 अप्रैल को दर्ज करेंगे। इसके अतिरिक्त पलामू से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करंगे जिसमे बीजेपी के प्रत्याशी बीड़ी राम और राजद की प्रत्याशी ममता भुइया दोनों ही अपना नामांकन 24 अप्रैल को दर्ज करंगे और भाकपा के प्रत्याशी अभय मुंडा 23 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे।
लोरहरदगा से बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियो को मैदान में उतार दिए है। जिसमे बीजेपी से समीर समीर घुराव और कांग्रेस से सुखदेव भग्त ने अपना नामांकन करने की तारिक अभी तक तय नहीं की है।
Also read: रामनवमी के जुलूस के कारण राजधानी के कई रास्तों को किया गया बंद, जाने कहा से मिलेगा रास्ता
Also read: जाने झारखंड पार्टी ने दुमका से किसे बनाया उम्मीदवार