Jharkhand

Land Scam Case: हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले पर पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें उनका नाम

Land Scam Case: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चल रही जमीन घोटाला मामले में JMM नेता अंतू तिर्की समेत पांच लोग को PMLA कोर्ट सोमवार के जेल में डाल दिया है।इन सभी लोगो पर बडगाई अंचल की 8.5 एकड़ ज़मीन के दस्तावेज से छेड़ छाड़ करने का आरोप लगा है।

JMM नेता अंतू तिर्की सहित चार लोह हुए गिरफ्तार
JMM नेता अंतू तिर्की सहित चार लोह हुए गिरफ्तार

अंतू तिर्की के अलावा पांचो की पुलिस रिमांड खत्म हो चूंकि होने के बाद आज PMLA कोर्ट में पेश किया गया उसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद JMM नेता अंतू तिर्की के अलावा विपिन सिंह, इरशाद, प्रिय रंजन सहाय और अफसर आली को न्याययिक हिरासत में कोटवार जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की इन सभी को जमीन घोटाला मामले में कुछ दीन पहले ही ED ne इन्हे गिरफतार किया था।

JMM नेता अंतू तिर्की सहित चार लोह हुए गिरफ्तार

Also read: झारखंड मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में रविकांत को तृतीय पुरस्कार मिला

Also read: कल्पना सोरेन ने नामांकन से पहले अपने ससुर शिबू सोरेन और सास रुपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button