Latehar news: इस बार लातेहार DC बने साइबर अपराधियों शिकार, फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगो से कर रहे थे ठगी
![Latehar news: इस बार लातेहार DC बने साइबर अपराधियों शिकार, फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगो से कर रहे थे ठगी 1 _साइबर अपराधियों ने लातेहार DC का बनाया फेक अकाउंट](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/साइबर-अपराधियों-ने-लातेहार-DC-का-बनाया-फेक-अकाउंट.webp)
Latehar:- झारखंड में आईएएस अधिकारियों का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी पैसे की मांग कर रहे हैं। रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के बाद अब लातेहार डीसी गरिमा सिंह के नाम से साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाया है।
जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने बताया कि साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर रहे हैं और विभिन्न घटनाओं का हवाला देकर पैसे की मांग कर रहे हैं।
Also Read: Jharkhand News Live: आज की 31 मार्च 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
जिला प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर लातेहार डीसी के नाम से कोई भी संदेश भेजने वाले या पैसे की मांग करने वाले की तुरंत सूचना दें। फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।
![Latehar news: इस बार लातेहार DC बने साइबर अपराधियों शिकार, फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगो से कर रहे थे ठगी 2 रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया था](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/03/रांची-डीसी-राहुल-कुमार-सिन्हा-का-फर्जी-व्हाट्सएप-अकाउंट-बनाया-था-1024x576.webp)
साइबर अपराधियों ने रांची डीसी का भी फर्जी अकाउंट बनाया था।
30 मार्च को साइबर अपराधियों ने रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया था। साइबर अपराधी ने मोबाइल नंबर 7874086569 से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज किया और विभिन्न घटनाओं का हवाला देकर पैसे की मांग की।
Also Read: कल रात बारिश में कई जगह हुई घटना, कही गिरे पेड़ तो कही खम्बे