Jamshedpur News: घर में हुए विवाद के कारण एक नाबालिग ने लगयी फांसी
Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 सहेली टेलर के करीब एक 16 वर्षीय युवती ने खुदको लगाई फांसी पुलिस जांच में जुटी हुई है। ओल्ड पुरुलिया रोड वेस्ट रोड नंबर 10 में ईद के दूसरे दिन दुखद भरी खबर सामने आई है जहां मोहम्मद सोहराब की 16 वर्षीय बेटी ने पंखे के सहारे खुद को लगाई फांसी।
इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा बताया गया कि वह बाहर मेले से घूमकर गई थी जिसके बाद उसे केवल इतना बोला गया कि इतना क्यों घूम रही हो और इसके बाद युवती खुद को कमरे में बंद कर ली और कुछ देर तक जब दरवाज़ा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ उसके भाई ने दरवाज़ा तोड़ा उन्होंने देखा की युवती का शव पंखे लटका हुआ है।
एक नाबालिग ने लगयी फांसी
फिर तुरंत इसकी सूचना आज़ाद नगर थाना को दी गई वहीं पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है आपको बता दे कि इससे पूर्व कुछ महीना पहले इसी कमरे में एक और आदमी ने फांसी लगा ली थी। जिसके मौत के बाद परिजनों ने घर खाली कर दिया था जिसके बाद सोहराब की फैमिली अब वहां भाड़े पर रह रही है।
Also Read: यह गांव अभी भी विकास के नाम से है वंचित, जाने कहाँ है ये गांव
Also Read: आज की 13 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’