Koderma News
Koderma News: यह गांव अभी भी विकास के नाम से है वंचित, जाने कहाँ है ये गांव
Koderma: झारखंड के कोडरमा के डोमचांच अंतर्गत मसनोडीह पंचायत के आदिवासी अभी भी विकास के नाम से वंचित है। यहां के लोग सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से अभी भी वंचित है।
और इसके साथ ही यहा के ग्रामीणों ने इस बारे में बहुत से जगहों पर इन चीजों की शिकायत की लेकिन अभी तक किसी ने भी इनपर धियान नहीं दिया। यहाँ के लोग प्रतिदिन 1 किलोमीटर दूर जाके अपने रोजाना कामो के लिए पानी को लाते है। जो की बहुत ही गंदा पानी रहता है। लेकिन इनके पास इस पानी के आलावा कोई और पानी का साधन भी नहीं है।
Also Read: एक बार फिर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिला भारी मात्रा में अवैध शराब
Also Read: आज की 13 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’