Khunti News: बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, अवैध बालू के उत्खनन से जुड़े वाहनों को लिया गया हिरासत में
Khunti: खूंटी में खनन विभाग के द्वारा की गई बकसपुर और जरियागढ़ इलाके की घेराबंदी कर 15 हाइवा समेत दो जेसीबी मशीनों को जब्त किया गया है। बताते चले की बकसपुर स्थित नदी से बालू माफियाओ के द्वारा लगातार चल अवैध बालू की खनन को देखते हुए खनन पदाधिकारी नरेश सिंह के नेतृत्व में कड़ी करवाई की गई जिसके बाद अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच चूका है।
खनन पदाधिकारी नरेश सिंह के द्वारा बताया गया की उन्हें कई दिनों से लगातार अवैध खनन की सुचना मिल रही थी। उन्होंने बताया की पिछले कुछ दिनों से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू उत्खनन और परिवहन का कार्य किया जा रहा था। इसके पुलिस ने अवैध बालू के उत्खनन से जुड़े लोगो को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और बकसपुर और जरियागढ़ इलाके की घेराबंदी कर दी।
15 हाइवा समेत दो जेसीबी मशीनों को जब्त किया गया है
जिसके बाद अवैध बालू से लदे गाड़ियों को सड़को पर देखा गया ,जिसके पुलिस ने वाहनों को पकड़ा। और साथ ही बालू लोड करने जेसीबी को भी जब्त किया। खनन विभाग ने बताया की ऐसी ही अब बालू माफियाओं के ऊपर कड़ी करवाई जारी रहेगी।
उन्होंने बतया की काफी रात होने के कारण सभी गाड़ियों को जरियागढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है. जंगल होने के कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है ताकि माफिया गाड़ी लेकर भाग न सकें। जब्त वाहनों पर प्राथमिकी की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की जायेगी।
Also read : आज की 10 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : इस कड़कती धुप में 2 व्यक्ति निकले पदयात्रा पर, देवघर से वैष्णो देवी