Khunti News: पुलिस ने छापेमारी कर छिपा कर रखे गए गांजा को किया जब्त
![Khunti News: पुलिस ने छापेमारी कर छिपा कर रखे गए गांजा को किया जब्त 1 छापेमारी कर खूंटी पुलिस ने जब्त किये 95 लाख रुपये के गांजा](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/छापेमारी-कर-खूंटी-पुलिस-ने-जब्त-किये-95-लाख-रुपये-के-गांजा-.webp)
Khunti: पुलिस ने अवैध रुप से गांजा के कारोबार रहे रहे लोगो पर कड़ाई करते हुए छापेमारी की है। छापेमारी पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर की गई थी। छापेमारी में पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र से लगभग 95 लाख का गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा एक ख़ुफ़िया अड्डे पर छिपा कर रखा गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गुप्त सुचना मिलाने पर इलाके के SSB के 26 बटालियन के अधिकारी और इलाके के थाना पुलिस कर्मी के साथ मिला यह छापेमारी को सफल बनाया गया है। छापेमारी करने के लिए एक टीम का निर्माण किया गया जिसे छापेमारी कर चट्टाननुमा खलिहान में से 42 बोरा गांजा बरामद किया गया है
![Khunti News: पुलिस ने छापेमारी कर छिपा कर रखे गए गांजा को किया जब्त 2 जब्त किया गया गांजा](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/जब्त-किया-गया-गांजा--1024x576.webp)
जो 620 किलो बताया जा रहा है। पुलिस की जाँच में पता चला की जब्त किये गए अवैध गांजा की कीमत 95 लाख रुपय है। पुलिस नई छापेमारी के बाद FIR दर्ज कर आपरधियो को ढूंढने में जुट गई।
Also read: चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने छापेमारी कर किया एक घर से भारी मात्रा में शराब जब्त