Ranchi
Ranchi News: महापर्व रामनवमी को लेकर निकाला गया धूमधाम से जुलूस
Ranchi: झारखंड के रांची में हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम का अवतरण चैत्र रामनवमी के मान्यता पाने पर मंगला में रामभक्तों ने भव्य जुलूस निकाला और वहा के बहुत से स्थानों के लोग ने इस जुलूस में बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे थे और इसके साथ ही उन सभी के जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका भी गूंज उठा।
इस भव्य जुलूस में भाग लेने वाले लोग झूमते-नाचते निकले और श्री राम का जयकारा भी लगा रहे थे। पुरे रास्ते भर हथियारों का करतब दिखाते हुए साहस दिखाया। इस दौरान सभी स्थानीय सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लाकर वहा के सभी लोगों को शरबत भी पिलाया।
Also Read: इस तपती गर्मी के बीच दो भक्त डोमचांच से वृंदावन तक निकले पद यात्रा के लिए
Also Read: आज की 10 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’