Bokaro
Bokaro News: मतदाता जागरूकता को लेकर #run for Vote के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Bokaro: स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर #Run For Vote कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी निर्वाचन विभाग सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार एवं सहायक निदेशक, डीपीएलआर मेनका समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए।
यह कार्यक्रम महावीर चौक चास से धर्मशाला चौक, तेलीडीह मोड़, चेक पोस्ट चौक होते हुए गरगा पुल स्थित सरदार पटेल प्रतिमा तक आयोजित किया गया।
Also read: आज की 10 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’