Latehar News: जाने विद्यालय प्रबंधन संगठन की बैठक में किस बात पर किया गया चर्चा

Suraj Kumar
2 Min Read
लातेहार में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए किया एक अहम बैठक

Latehar: केंद्रीय स्कूल की मेटिंग सह अनुमंडल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों की पढ़ाई के अलावा स्कूल की देखरेख और अलग-अलग कार्यो पर बात की गई। शैलेद्र प्रताप सिंह ने स्कूल की कामो पर ध्यान देने की बात की गई है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

स्कूल में शौच और और पानी का नल की मरम्मत और नवनीकरण करने की बात की गई है। और चार्च में स्कूल के छात्रों को हर 12 महीने में मेडिकल जाँच करवाया जाये। और छात्रों के बिच स्टेशनरी बॉक्स और पेन्सिल रबड़ ,कट्टर और अन्य चीजों को बाटने की कही गई है।

लातेहार में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक
लातेहार में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक

छात्रों के लिए एक ग्राउंड बनाने की भी बात उठी है

कार्यक्रम में एक शिक्षक ने बच्चो के लिए हित में बोलते हुए कहा की बच्चो के लिए एक खेल का मैदान भी होना जरुरी है।मैदान नहीं होने के चलते बच्चे छुट्टी के समय खेल नहीं पाते है। चर्चा में बताया गे की स्कूल के पीछे जो मैदान है उसके पेड़ को कटवा कर उसे बच्चो के लिए खेलने की जगह में बदला जायेगा।

उसमें शिक्षक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ठाकुर, जेएनवी के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, अभिभावक अमीत कुमार मिंज और राज कुमार यादव, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह शामिल थे। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक के बाद खेल मैदान और स्कूल का दौरा किया।

Khunti News: जाने ग्रामीणों को अपने विधानसभा के बाद नेताओं चुनाव से क्या है अपेक्षा

Categories

Share This Article
Follow:
"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *