Latehar News: जाने विद्यालय प्रबंधन संगठन की बैठक में किस बात पर किया गया चर्चा
Latehar: केंद्रीय स्कूल की मेटिंग सह अनुमंडल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों की पढ़ाई के अलावा स्कूल की देखरेख और अलग-अलग कार्यो पर बात की गई। शैलेद्र प्रताप सिंह ने स्कूल की कामो पर ध्यान देने की बात की गई है।
स्कूल में शौच और और पानी का नल की मरम्मत और नवनीकरण करने की बात की गई है। और चार्च में स्कूल के छात्रों को हर 12 महीने में मेडिकल जाँच करवाया जाये। और छात्रों के बिच स्टेशनरी बॉक्स और पेन्सिल रबड़ ,कट्टर और अन्य चीजों को बाटने की कही गई है।
छात्रों के लिए एक ग्राउंड बनाने की भी बात उठी है
कार्यक्रम में एक शिक्षक ने बच्चो के लिए हित में बोलते हुए कहा की बच्चो के लिए एक खेल का मैदान भी होना जरुरी है।मैदान नहीं होने के चलते बच्चे छुट्टी के समय खेल नहीं पाते है। चर्चा में बताया गे की स्कूल के पीछे जो मैदान है उसके पेड़ को कटवा कर उसे बच्चो के लिए खेलने की जगह में बदला जायेगा।
उसमें शिक्षक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ठाकुर, जेएनवी के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, अभिभावक अमीत कुमार मिंज और राज कुमार यादव, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह शामिल थे। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक के बाद खेल मैदान और स्कूल का दौरा किया।
Khunti News: जाने ग्रामीणों को अपने विधानसभा के बाद नेताओं चुनाव से क्या है अपेक्षा