Latehar News: एक्सपायरी सामान बेचने वाले दुकानदार पर पुलिस की छापेमारी
Latehar: डॉक्टर के आदेश पर लातेहार के पुलिस अधिकारियों ने एक टीम का गठन कर लातेहार के कई जिलों में किराना दूकान और खाने पीने के दूकान में छापेमारी कर सामने का जांच किया की कही सामना एक्सपायरी तो नहीं है जाँच हुए सामने में खाने वाले सामान जैसे दाल की पैकेट, कोल्डड्रिंक, नमक, चनाचूर, घी, तेल, पनीर, और अन्य खाने के समानो की जाँच की और कुछ चीजों का सैंपल अपने साथ लैब में जाँच के लिए लेकर गए।
पुलिस के अधिकारियो ने लातेहार जिले के लगभग सभी खाने-पिने की सामान बेचने वाले दूकान का निरीक्षण किया और सामानो का सैंपल इक्कठा कर लैब में जाँच के लिए भेजा। पुलिस नई दूकानदरों को साफ़ शब्दो में यह समझाया की अगर ले गए सैंपल में किसी प्रकार का मिलावट पाया गया तो आपके दूकान को सीज़ कर क़ानूनी करवाई की जा सकती है। इसलिए आप अपने दुकानों में शुद्ध समान को ही बेचे और मिलावट न करे।
Also read: जमीन घोटाला मामले में पूर्व CM हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की CM पर कोर्ट ने लिया संज्ञान