Anganwadi Bharti: बिना परीक्षा के अब आंगनबाड़ी में भर्ती हुई शुरू, जाने कौन कौन भर सकते है आवेदन

Ravi Rawani
2 Min Read
आंगनबाड़ी में भर्ती हुई शुरू

Anganwadi Bharti: झारखंड के आंगनवाड़ी में भर्ती करने वाले आवेदन का आया एक सुनहरा मौका आंगनवाड़ी में लगभग 24000 सीटों के भर्ती के लिए आंगनवाड़ी विभग के तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आपका मन है तो आप इस आवेदन को जल्द से जल्द भरे क्योंकि इस आवेदन की अंतिम तारिक 26 अप्रैल तक ही बची हुई है।इस आवेदन को भरने के लिए आपको 12वीं पास होना बहुत जरुरी है। अगर आप 12वीं पास नहीं हो तो आप इस आवेदन को नहीं भर पाओगे। इस आवेदन की अंतिम तारिक 26 अप्रैल तक ही बची हुई है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

जाने आवेदन देने के लिए क्या देखा जाता है

आंगनबाड़ी
आंगनबाड़ी

इस आवेदन को भरने के लिए किसी भी स्त्री या युवती को किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। यह पूरी तरह से निशुल्क है। इस योजना में आपको आवेदन देने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 36 साल के बिच में होने चाहिए तब ही आप इसमें आवेदन भर सकते है।

Also read: जाने किन-किन छात्रों ने इस बार 10वीं में लहराया अपना झंडा, देंखे सूची

जाने आवेदन को भरने के लिए किन-किन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। और आप इस आवेदन को ऑनलाइन भी सरकारी वेबसाइट से भी भर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए यहां पर क्लिक करे —Click Here

को पूरा अच्छे से भरने के बाद आपको इस एक कॉपी अपने पास भी सुक्षित रखना होगा

Also read: स्कूल के बच्चो ने सीखा आग से सुरक्षा का तरीका

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *