Latehar

अग्निशमन विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर निर्देश जारी किए

Latehar: अग्निशमन विभाग, लातेहार ने दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय के अग्निशमन पदाधिकारी लातेहार दिलीप राम केशरी ने कहा कि पंडाल में प्रयोग किये जाने वाले सभी कपड़े फायर डिटाडेंट साल्युशन से धोना चाहिए। पंडाल निर्माण में सिंथेटिक सामग्री का कोई उपयोग नहीं किया जाएगा।

पंडाल का प्रवेश द्वार घुमावदार या गुफानुमा नहीं होगा। विद्युत व्यवस्था एक लाइसेंसी ठेकेदार करेगा। हवन कुंड या दीप को उचित दूरी पर रखा जाना चाहिए। अग्निशमन वाहन पंडाल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। उनका सुझाव था कि पंडाल में पांच केजी क्षमता वाले दो डीसीसी एक्सटींग्यूशर, नौ लीटर क्षमता वाले दो वाटर सीओटू एक्सटींग्यूशर, पांच केजी क्षमता वाले दो सीओटू एक्सटींग्यूशर और बालू से भरा बीटर होना चाहिए।

उनका कहना था कि पूजा कमिटी के सदस्यों और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को इन अग्निशामक यंत्रों का उपयोग जानना चाहिए। उन्होने आग लगने पर तुरंत 911 या 9304953437 पर सूचित करने की अपील की है।

अग्निशमन विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर निर्देश जारी किए 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button