Jamshedpur News: पुलिस करेगी अफवाह और भड़काऊ संदेश फैलाने वालो पर कड़ी कारवाई
Jamshedpur: आज से जमशेदपुर की पुलिस लोकसभा चुनाव व होली को लेकर बहुत ही अलर्ट में है और इसके साथ ही जमशेदपुर पुलिस ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है। इसमें आप किसी भी तरह की फैलाए जा रहे अफवाह और भड़काऊ संदेश की शिकायत कर सकते है।
पुलिस कहा की आप इस नंबर 7091091825 पर शिकायत भी कर सकते है और इसके साथ ही पुलिस ने एक और नंबर जारी किया है। 06572912047 आप सब इस नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
पुलिस करेगी कड़ी कारवाई
जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा की जो भी लोकसभा चुनाव व होली के दौरान कोई भी तरह की भड़काऊ संदेश, तस्वीर या वीडियो किसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर फैलाई जाएगी तो उस बहुत कड़ी कारवाई होगी।
Also Read: होली को लेकर कोडरमा पुलिस अलर्ट पर, हुड़दंगाई करने वालों को मिलेगा स्पेशल होली ट्रीटमेंट
Also Read: कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ दिया भाषण, जाने उन्होंने क्या कहा?