Saraikela
Saraikela News: मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों से हुई चूक को लेकर कही गई बड़ी बात, जाने पूरी जानकारी
Saraikela: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल गोस्वामी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर कही गयी बात को गैर जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन दलों की बैठक के दौरान वह भी सीएम के साथ थे।
गेट पर सजाया गया तोरणद्वार अचानक से CM के ऊपर गिरा
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार शाम आदित्यपुर के एक निजी होटल में महागठबंधन दलों की बैठक बुलाई. इसमें मुख्यमंत्री ने चुनावी योजना बनायी. मुख्यमंत्री को बैंक्वेट हॉल से बाहर ले जाते समय गेट पर सजाया गया तोरणद्वार अचानक उनके ऊपर गिर गया, जो एक बड़ी सुरक्षा चूक थी. मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक्वेट हॉल का गेट गलत दिशा में खुलने के कारण यह हादसा हुआ।