SSC GD Result: जाने SSC GD का कब तक निकलेगा रिजल्ट
SSC GD Result: जो छात्र भी SSC GD का परीक्षा देकर घर में बैठे हुए हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है । SSC GT की परीक्षा का रिजल्ट कभी भी विभाग जारी कर सकता है ।इस बात की पुष्टि खुद SSC GT के पेपर जांच करने वाले शिक्षक ने की है।
उनका कहना था की विभाग 29 अप्रैल या 30 अप्रैल के बीच में किसी समय में रिजल्ट जारी हो सकता है । यह परीक्षा 20 फरबरी से 30 मार्च के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्र में संपन्न किया गया था। परीक्षा देने के बाद छात्रों को भी बहुत बेसबरी से रिजल्ट का इंतजार था अभी तक किसी सरकारी अधिकारी ने यहां नही कहा है की परिणाम कब तक आयेगा लेकिन हर साल SSC GD का रिजल्ट एक महीने के भीतर निकल जाता है ।
इसी को देखते हुए कहा जा रहा है की इस वर्ष भी SSC GD का रिजल्ट अप्रैल महीने के अंत तक विद्यार्थियों के पास पहुंच जाएगा। रिजल्ट निकलने के बाद विद्यार्थियों के चयन के लिए उनका मानसिक और शारीरिक जांच विभाग के तरफ से किया जायेगा उसके बाद विद्यार्थियों के एक बार फिर से पूरी तरह से दोहरा मेडिकल चेकअप करवाया जायेगा । इस परीक्षा के रिजल्ट में महिला और पुरुष दोनों के अलग अलग परिणाम जारी किए जाते है। इस बार SSC GT कांस्टेबल का मेडिकल जांच में महिला और पुरुष दोनों का कट ऑफ देखा जा सकता है ।
Also read: बिना परीक्षा के अब आंगनबाड़ी में भर्ती हुई शुरू, जाने कौन कौन भर सकते है आवेदन
देखें कैटेगरी
EVS कैटेगरी – 132-143
ST कैटेगरी – 117-126
SC कैटेगरी – 126-136
X स्विसमैन कैटेगरी – 69-79
OBC कैटेगरी – 133-145
जनरल कैटेगरी – 135-148
जाने कैसे चेक करे SSC GD का रिजल्ट
SSC GD का रिजल्ट लगभग 21150 पदों पर जारी किया जायेगा और इसी महीने के अंत तक जारी किया जाएगा अगर आपको रिजल्ट सबसे पहले देखना है तो अपना हमारे वेबसाइट से जुडे़ रहे जब रिजल्ट जारी किया जाएगा तब आपको सबसे पहले हमारे वेबसाइट पर इसका लिंकडेखने को मिलेंग
Also read: डाकघर में नौकरी के लिए 10वीं और 12वीं पास छात्रों के पास भेजा गया नोटिफिकेशन
Also read: जाने इस मुद्रा योजना से क्या-क्या हो सकता है आपको लाभ