Mudra Yojna: जाने इस मुद्रा योजना से क्या-क्या हो सकता है आपको लाभ

Tannu Chandra
2 Min Read
PM Mudra Yojna

Mudra Yojna: भारत सरकार ने मुद्रा योजना को भारत की 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव पर जनता को भेट के रूप में दिया था। इस मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार ने छोटे व्यापारियों को अपने धंदे को बढ़ा कर भारत को विकसित देश बनाने में मदद करने के लिए दिया गया था।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

इस योजना का लाभ सिर्फ छोटे व्यापारियों को हो सकता था। इस योजना के आप अपने करीबी बैंक से योजना की फार्म भर कर लाभ ले सकते है। योजना में आप बैंक से लगभग 10 लाख तक का लोन आप एप धंधे को बढंने के लिए ले सकते है इसके अतिरिक्त अगर आपके ऊपर किसी तरह का लोन पहले से है और आप उसकी क़िस्त नहीं भर रहे हो तो बैंक आपको लोन नहीं देगी।

Mudra Yojana
Mudra Yojna

झारखंड में केंद्र सरकार ने अब तक इस योजना से लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये लोन के रुप में झारखंड की जनता में बाटे जा चुके है और अभी भी बाटे जा रहे है।

जाने कैसे करना है इस मुद्रा योजन में आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के आपकी उम्र 18 साल से लेकर 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए

मुद्रा लोन सिर्फ छोटे व्यापारियों को ही मिल सकती है।

मुद्रा लोन लेने के लिए आपका बैंक खता एक सरकारी बैंक में होना चाहिए।

इस योजना के लाभ उठाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर आगे की जानकारी अर्जित करे—Mudra.org.in

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Tannu Chandra, मुझे ऑटोमोबाइल "बाइक्स" में पिछले 3 वर्षो का अनुभव है, मुझे बाइक्स और गाड़िओ का ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं India07.com में एक राइटर के रूप में काम कर रही हूँ और बचे समय में Joharupdates के लिए अपने आस-पास के न्यूज़ को भी साझा कर देती हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *