Koderma News: चोरों ने की हद पार, स्कूल की छुट्टी के बाद ताला तोड़ा स्कूल को लूटा
Koderma: कोडरमा जिले में स्थित सतगावां प्रखंड के अंतर्गत अम्बाबांध पंचायत के सरकारी विद्यालय झंगुइया मनोरथडीह में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा शनिवार के स्कूल बंद होने के बाद हेड मास्टर के रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विद्यालय की प्रभारी संगीता यादव ने कहां की सभी दिन के तरह शनिवार को भी पढ़ाई पूरी कर के स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी। उसके बाद हम सभी शिक्षक भी अपने-अपने घर चले गए थे।
इसके बाद सोमवार को जब स्कूल खुलता है तो शिक्षक देखते है की हेडमास्टर का ऑफिस का ताला बदला हुआ था। ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर जाने के बाद पता चलता है की स्कूल में चोरी हुई है। चोरी में स्कूल में लाये गए सभी नए बर्तन, रजिस्टर, चावल की बोरिया एव चावल भी चोरी हो चूका है। इसके बाद पुलिस इस घटना की जानकारी दी गई है पुलिस अपनी जाँच में जुट चुकी है।
स्कूल के प्रभारी संगीता यादव ने अपने बयान में कहां की स्कूल में आई सभी नई बर्तनों सहित रजिस्टर, 217 किलो चावल, खाना बनाने वाल तेल 4 किलो चावल खाने वाली थाली 20 पीस, पानी पिने का गलास 50 पीस, एक कुकर, सहित गैस भी चोरी कर लिया गया है।
Also read: कोडरमा पुलिस ने नवरात्रि को लेकर लोगों के लिए जारी किया गया अलर्ट
Also read: शिवसागर पुल के पास हुआ एक सड़क हादसा, हादसे से एक युवक गंभीर रुप से हुआ घायल